Hear me out!!!

Tuesday, November 17, 2009

Smarth Sai

जो कुछ माँगा मन से, दिया साईं ने दिल से,

मन का हे, द्रड  विश्वास, करे साईं पूरी आस !

बाबा हैं ही ऐसे दाता, जो कुछ मांगे, वही हम पाएं,

कितने चमत्कार दिखाते हर पल में हर घर में !

हर पल बाबा को जो जपते, रखते बाबा को हैं मन में,
 
जो कोई विचार सुनाते, रखते बाबा ध्यान उसी का !

मिलता उसे संकेत बाबा से, सुने जो मन के प्रेम से,

आगे बढता इंसान वहीँ से, मिलती  उसको राह वहीँ से !

कितने संकट और कष्ट में, शिष्य के साथ रहते हैं बाबा,

दृड़ता और बल देते हमेशा, शिष्य को उठाते हैं संकट से !

कार्य  आसान  कर देते बाबा, हर पल देते सिख सभी को,

मन में रखना  द्रड  विश्वास, पूरी करें  साईं आस !

जय साईंबाबा !!!!!!!!!!!!!!!!!!

No comments:

Post a Comment